ऑल इंडिया यूथ आर्गनाॅइजेशन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त हुए नितिन गुप्ता



मुंबई। मायानगरी मुंबई में पिछले तीन दशकों से सामाजिक एवं जनोन्मुखी कार्यों में पूरी शिद्दत से जुटे हुए नितिन गुप्ता को उनकी सक्रियता तथा व्यापक जनाधार को मद्देनजर रखते हुए ऑल इंडिया यूथ आर्गनाॅइजेशन कमेटी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दिल्ली में हुई संस्था की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में युवा समाजसेवी नितिन गुप्ता को यह अहम जिम्मेदारी सर्वानुमति से सौंपी गई। गौरतलब हो कि नितिन गुप्ता भाजपा कामगार मोर्चा के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष होने के साथ ही कामगार आघाड़ी और भाजपा चित्रपट कामगार आघाड़ी के मुंबई प्रभारी भी हैं। उनके प्रयासों से संगठित उक्त दोनों कामगार संगठनों ने पिछले लोकसभा तथा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा का जनाधार बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है। बता दें कि नितिन गुप्ता और फहीम खान का इस राष्ट्र व्यापी संस्था के गठन में अहम योगदान रहा है। बता दें कि नितिन गुप्ता का उनके जनसेवी कार्यों के बलबूते वर्सोवा विधानसभा क्षेत्र में सर्व-समाज के बीच व्यापक जनाधार है और वे आगामी बीएमसी चुनाव लड़ने की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। अपनी नियुक्ति के लिए नितिन गुप्ता ने संस्था के शीर्ष पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा जताया है कि इस बार बीएमसी चुनाव में भाजपा उन्हें वर्सोवा विधानसभा से चुनाव में अवश्य उम्मीदवार बनाएगी, और वे निर्वाचित होकर मनपा सदन में पहुंच कर वार्ड की जनता की उम्मीदों की कसौटियों पर खरे उतरने का पुरजोर प्रयास करेंगे।

Post a Comment

0 Comments