कुशीनगर। मुंबई महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन ने आधारभूत शिक्षा की नीव रखने वाले विद्यालय संत चंपा मेमोरियल विद्यालय,जौरा बाजार के प्रबंधक गोविन्दलाल श्रीवास्तव और प्रधानाचार्या श्रीमती वंदना श्रीवास्तव का शाल ओढ़ाकर और शिक्षा और संस्कार के और प्रवर्धन हेतु पेन देकर सम्मानित किया। यह सम्मान विशेष रूप से उस उपलब्धि के उपलक्ष्य में दिया गया, जब अशोक मिश्रा के पुत्र रौनक मिश्रा, जो इसी विद्यालय के होनहार पूर्व छात्र रहे हैं, आज एक प्रतिष्ठित कंपनी में इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं।विद्यालय परिवार की तरफ से प्रबंधक गोविन्दलाल श्रीवास्तव ने अशोक मिश्रा का आभार व्यक्त किया और अपने 25 सालों के सफर मे छात्र रौनक मिश्रा और रौशनी मिश्रा की उपलब्धि को मील का पत्थर बताया। इस अवसर पर सुग्रीव मिश्रा, अरविन्द मिश्रा , मनीष मिश्रा , अतुल मिश्रा एवं ग्राम प्रधान शम्भू बर्नवाल सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। संचालन हिमांशु शेखर ने किया।
0 Comments