प्रयागराज। शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में सेंट कोलंबस विद्यालय समूह लगभग 4 दशकों से सेवारत है। संस्था को उत्कृष्ट समाजसेवा और शैक्षिक सुविधाओं के लिए प्रदेश स्तर पर अनेक पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, इसी कड़ी में एक और उपलब्धि प्राप्त हुई है। लगभग 35 वर्षों की देश सेवा के पश्चात शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय एवं अनुकरणीय योगदान के लिए हनुमानगंज शाखा के प्रधानाचार्य कैप्टन एस एन दुबे को दैनिक जागरण द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के द्वारा प्रदान किया गया।
0 Comments