आकृति आर्ट फाउंडेशन द्वारा 23 वीं अंतर्राष्ट्रीय समूह कला प्रदर्शनी का मुंबई में शुभारम्भ
मुंबई: सुप्रसिद्ध समाजसेवी, साहित्यकार और लोढ़ा फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती मंजू लोढ़ा ने कहा है कि हमारे आस-पास खुशियाॅं देने वाली सकारात्मक ऊर्जा हमेशा बिखरी रहती है, लेकिन हम उस पर ध्यान नहीं देते, बल्कि छोटी-छोटी बातों में उलझकर अपनी सोच को नकारात्मक बना लेते हैं। इसलिए अगर खुश रहना है, तो हमें सकारात्मक बातों के ज़रिये अपने जीवन को खुशनुमा बनाने की कला सीखनी चाहिये।
श्रीमती लोढ़ा मंगलवार, 16 दिसम्बर, 2025 की शाम देश की प्रमुख सांस्कृतिक, सामाजिक और कलात्मक संस्था *"आकृति आर्ट फाउंडेशन"* द्वारा आयोजित 23 वीं अंतर्राष्ट्रीय समूह कला प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त कर रही थीं। उन्होंने इस प्रदर्शनी के आयोजन के लिए आकृति आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक डायरेक्टर मनमोहन जायसवाल और सभी प्रतिभागी चित्रकारों को हार्दिक बधाई दी तथा उनकी निरंतर सफलता के लिए अनंत शुभकामनाऍं प्रकट कीं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए सुप्रसिद्ध गीतकार तथा मीडिया एवं जनसम्पर्क सलाहकार गजानन महतपुरकर ने कहा कि चित्रकला सचमुच ईश्वर की सच्ची भक्ति है, जिसमें चित्रकार अपने अंतर्मन के भावों की सुंदर अभिव्यक्ति करते हैं। उन्होंने मनमोहक कला प्रदर्शनी के लिए आयोजकों और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी। आकृति आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक डायरेक्टर मनमोहन जायसवाल ने बताया कि उनकी संस्था पिछले 18 वर्षों से कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है। इसी क्रम में संस्था की 23 वीं अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित मेकर चैम्बर्स की आर्ट गैलेरी में 16 से 21 दिसम्बर तक लगाई गई है। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, दुबई और यूरोप से आये 35 प्रतिष्ठित कलाकार भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे जल्दी ही अपनी टीम के साथ सभी कलाकारों के लिए डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म भी शुरू करने जा रहे हैं, जिससे आसानी से दुनिया के किसी भी कोने तक कलाकारों की कृतियाॅं पहुॅंचाई जा सकती हैं। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के वरिष्ठ राजनेता अविनाश काम्बले, प्रमुख समाजसेवी एवं श्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिमूर्ति विकास महंते, बजाज समूह की कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन हैड सुश्री सुरुचि महतपुरकर कोरे तथा ऑल स्टेट ग्रुप के चेयरमैन अजोयकांत रुइया सहित विभिन्न वक्ताओं ने प्रदर्शनी के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। उल्लेखनीय है कि इस प्रदर्शनी में सुविख्यात चित्रकार एम एफ हुसैन, जामिनी रॉय, एस एच राजा, सोहन कुमार, पूर्वा तेनानी, प्रियेश, प्रधन्या पंडित, अनीता गोयल, संजना रामचंदानी, वैशाली शाह, प्रवीण पांडे, निशा गांधी, सलोनी गुप्ता, शोभना मेहता, सुनामदिनी जयंत, राजवी गांधी, निराली मोदी, राखी संघवी, रितिका सिंह, शेखर बर्वे, नंदा पाठक, सुमेध उन्नावने मयूर श्रीवंधनकर, नवाब जहान, तानिया फटनानी, ध्यानज्योति निंबालकर, शिवानी धुरिया, प्रीति शाह, आरती चोरड़िया, रूपाली मिस्त्री और श्रुति सोमन की पेंटिंग्स का प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में बहुत से कला प्रेमी, इंटीरियर डिजाइनर, आर्किटेक्ट तथा संगीत और साहित्य जगत के प्रतिनिधि शामिल हुए। प्रारम्भ में श्री जायसवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विभिन्न अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ इस भव्य प्रदर्शनी की शुरुआत हुई, जो आगामी 21 दिसम्बर, 2025 तक रोज़ाना दोपहर 12 से रात्रि 8 बजे तक सभी कलाप्रेमी दर्शकों के नि:शुल्क अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
0 Comments