22 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी, हो सकते हैं बड़े खुलासे
मुंबई: विरार क्षेत्र में चॉल बिल्डर समरजीत उर्फ समय चौहान (33) की हत्या के मामले में मीरा-भायंदर वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा-4 की टीम ने कुख्यात गैंगस्टर सुभाष सिंह ठाकुर को उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ सेंट्रल कारागार से 15 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार किया
जिसके बाद मंगलवार दिनांक 16 दिसंबर 2025 को मकोका थाने न्यायालय में सुभाष सिंह ठाकुर को पेश किया गया जहां मकोका न्यायालय ने 22 दिसंबर 2025 तक की पुलिस कस्टडी का आदेश दिया है
MBVV के क्राइम ब्रांच शाखा- 4 के अनुसार लगभग आधा दर्जन पुलिस कर्मियों के निगरानी मे अंडरवर्ल्ड डॉन सुभाष सिंह ठाकुर है,मंगलवार को पुलिस कमिश्नर निकेत कौशिक और क्राइम ब्रांच के डी सी पी संदीप ढाइफोडे के सामने लाया गया, उम्र को देखते हुए और तबीयत ठीक न होने के कारण मंगलवार को पूछताछ नहीं हो पायी लेकिन बुधवार को पूछताछ होने की संभावना है
सूत्रों के अनुसार विरार निवासी चाल बिल्डर समरजीत उर्फ समय चौहान (33) ने जमीन पर कुछ अवैध दुकानें बनाई थी जिसे हटाने को लेकर धमकी जेल के अंदर से सुभाष सिंह ठाकुर ने दी थी लेकिन इस धमकी को समय चौहान ने अनसुना किया जिसके चलते 26 फरवरी 2022 को विरार के मनवेलपाड़ा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें 11 आरोपियों पर MBVV की पुलिस ने MCOCA मकोका के तहत कार्रवाई की है, इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन गैंगस्टर सुभाष सिंह ठाकुर का नाम सामने आया था।
1992 मे मुंबई के जेजे हत्याकांड मामले में माफिया डॉन बृजेश सिंह के साथ अंडरवर्ल्ड डॉन गैंगस्टर सुभाष सिंह ठाकुर की भूमिका भी सामने आया थी। इस केस मे मुख्य आरोपी बाबा है जो लंबे समय से छुपने के बाद बाबा को गिरफ्तार किया गया
उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। हालांकि, वर्ष 2019 से इलाज के नाम पर वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती था, जिसके कारण इस मामले में उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। वर्ष 2024 में सुभाष सिंह ठाकुर को पुनः जेल भेजा गया। इसके बाद पिछले 3 वर्षों से उसे वसई लाने के लिए पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया शुरू की थी। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त (अपराध) संदीप डोईफोड़े ने दी
पूरे मामले के विश्लेषण अखिरकार पूरा मामला है क्या
समरजीत उर्फ समय चौहान विरार पूर्व के मनवेल पाड़ा इलाके मे 26 फरवरी 2022 को दिनदहाड़े हत्या हो गयी थी हत्या के लगभग 30 दिन बाद उत्तर प्रदेश ATS पुलिस की मदद से बनारस से दो शूटरों की गिरफ्तारी हुई थी जिसका नाम राहुल सिंह और अभिषेक सिंह है वहीं शूटर मनीष सिंह उर्फ सोनू फरार चल रहा था, मनीष सिंह उर्फ सोनू सिंह को 21 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुठभेड़ मे मार गिराया, जो कि सोनू ही अंडरवर्ल्ड डॉन गैंगस्टर सुभाष सिंह ठाकुर का करीबी बताया जा रहा था।लंबी सुनवाई के बाद स्थानीय न्यायालय ने 13 आरोपियों मे से दो आरोपी को जमानत दे दी वहीं समरजीत उर्फ समय चौहान हत्याकांड मे ठाकुर मुख्य आरोपी बताये जा रहे हैं
0 Comments