सुप्रसिद्ध समाजसेविका व परमवीर चक्र अ वार डायरी की लेखिका श्रीमती मंजु मंगलप्रभात लोढ़ा के संचालन में महिला काव्य मंच द्वारा काव्य गोष्ठी अत्यन्त ही उम्दा तरीके से मुंबई में संपन्न हुई। इस गोष्ठी में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कवियित्रियों ने सम्पूर्ण सहभागिता द्वारा इस मंच को सुशोभित किया। इस गोष्ठी को श्री नरेश नाज जी ने अपना सानिध्य देकर शुरुआत करने की प्रेरणा दी। अपना विषेश आशीष देते हुए उन्होनें गोष्ठी के आगाज की आज्ञा प्रदान की।
इस काव्य गोष्ठी में अध्यक्ष के पद पर श्रीमती अलका अग्रवाल जी प्रतिष्ठित थीं। उन्होनें अपने अध्यक्षीय वक्तव्य से कार्यक्रम में चार चांद लगाकर उसकी शोभा बढ़ा दी। संचालन का कार्यभार सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवियत्री श्रीमती मंजु लोढ़ा जी ने बखूबी निभाकर कार्यक्रम में अत्यंत रोचकता पैदा कर दी। उन्होने अपने प्रभावशाली वाणी द्वारा गोष्ठी को गौरवान्वित किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ शारदे की वन्दना द्वारा किया गया। जिसे सरिता पांडेय ने अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत किया। उसके पश्चात 20 कवित्रियों ने अपनी बेहद उम्दा रचनाओं का पाठ किया। गोष्ठी में काव्य पाठ करने वाले रचनाकारों की श्रेणी में सरिता हुसैन, विजल जगड़, अनीता विजयवर्गीय, मानवीन कौर, अन्नपूर्णा गुप्ता, डॉ. मेघा भारती मेघल, सरिता पांडेय, सुनीता मंडेलिया, इन्द्रा खिमेसरा, भगवती मित्तल, खुशी झा, मृदुला मिश्रा सत्यवती मौर्या, मंजू सुराना, सुमन कोठारी, करुणा अग्रवाल, यश्वी लोढ़ा, मीना बाफना, सरोज कोठारी, आरजे आरती सैया हीरांशी शामिल थीं ।
अन्ततः श्रीमती अलका अग्रवाल जी ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य के साथ कार्यक्रम को समापन की तरफ ले गयीं । तत्पश्चात् इस मंच के संस्थापक नरेश नाज जी ने अपने आशीर्वचनों के साथ इस गोष्ठी को पूर्णता की पराकाष्ठा तक पहुंचा दिया ।
0 Comments