निजी प्राथमिक स्कूलों के कर्मचारियों को सातवां वेतन जल्द

 

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षक सेना के पदाधिकारियों ने प्राइवेट प्राथमिक विद्यालयों के सभी कर्मचारियों को सातवां वेतन लागू करने के लिए भारतीय कामगार महासंघ के अध्यक्ष पूर्व मंत्री व सांसद अरविंद सावंत व मारुति सालुंखे से मुलाकात करके जल्द ही सातवें वेतन लागू करने की बात कही। श्री सावंत ने सातवां वेतन के संदर्भ में के पी नाईक को बताया कि वह इस संदर्भ में राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ,पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे व महापौर मुंबई किशोरी पेडणेकर से मिलकर जल्द ही निर्णय लेंगे। इसके लिए यूनियन के अध्यक्ष के पी नाईक, उप विभाग प्रमुख विलास राणे, विश्राम परब,  राजेंद्र घाडगे, प्रदीप सिंह, बालासाहेब नाईक तथा कोषाध्यक्ष विवेक गावडे उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments