जौनपुर में कोरोना संक्रमण से 19 शिक्षकों समेत 23 कर्मचारियों की मौत |Khabare Purvanchal

जौनपुर: जौनपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक बेसिक शिक्षा विभाग के ही 19शिक्षकों समेत 23 कर्मचारियों का कोरोना संक्रमण से निधन हो चुका है। जौनपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कोरोना संक्रमण के चलते मरने वाले शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरा दुख प्रकट किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कोरोना संक्रमण के चलते जिन शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का निधन हुआ है, उनमें विकास क्षेत्र खुटहन के पुष्पा सिंह ,कल्याणी अग्रहरि एवं राज बहादुर यादव , विकास क्षेत्र मड़ियाहूं के सीमा सिंह तथा गनपति श्रीवास्तव, विकास क्षेत्र केराकत के रजनीश कुमार सिंह तथा जयप्रकाश नारायण, विकास क्षेत्र मुफ्तीगंज के बलिराम, विकास क्षेत्र सुजानगंज के कृष्ण कुमार नागर, विकास क्षेत्र मछली शहर के वीरेंद्र मिश्रा तथा शिव शंकर, विकास क्षेत्र रामनगर के बृजभूषण द्विवेदी, विकास क्षेत्र सिकरारा की रानी विश्वकर्मा, विकास क्षेत्र शाहगंज के सभाजीत यादव, विकास क्षेत्र रामपुर के विजय मौर्य, विकास क्षेत्र बरसठी के दयाराम यादव, विकास क्षेत्र करंजाकला की चंद्रप्रभा मौर्या, विकास क्षेत्र सुइथाकला के बेचन राम, विकास क्षेत्र बदलापुर के सूर्य प्रकाश मिश्र का समावेश है। कोरोना संक्रमण के चलते विकास क्षेत्र रामनगर के शिक्षामित्र प्यारेलाल तथा परिचारक संतोष कुमार का निधन हुआ है। विकास क्षेत्र रामनगर की शिक्षामित्र रंजना मिश्रा तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय जौनपुर के परिचारक नन्हकू राम की कोरोना के चलते मौत हुई है। कोरोना संक्रमण के चलते बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर के 23 कर्मचारियों की मौत से पूरे जनपद में शोक की लहर फैल गई है।

Post a Comment

0 Comments