Jaunpur : प्रिंस सोनी की हत्या के मामले की पुनः जाँच की मांग | Khabare Purvanchal

भारत एकता मंच ने सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार से मुलाकात कर भारत एकता मंच के पदाधिकारियों ने प्रिंस सोनी की हत्या के मामले की पुनः जाँच कराने के लिये ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग किया है कि सोनी हत्याकांड की क्राइम ब्रांच या उच्च अधिकारियों द्वारा जांच कराया जाय। 
Jaunpur : प्रिंस सोनी की हत्या के मामले की पुनः जाँच की मांग | Khabare Purvanchal


युवा जिलाध्यक्ष स्वर्ण भारत एकता मंच एडवोकेट सुजीत वर्मा ने मांग किया कि शरीर पर काफी चोटें आने के बाद भी पुलिस प्रशासन हेराफेरी करने में आमादा है। पीड़ित परिवार के गरीब होने के कारण सरकार से दस लाख रुपये की सहायता कराया जाए तथा इस घटना की जांच क्राइम ब्रांच और उच्च अधिकारियों द्वारा कराया जाए। शुभ सेठ ने कहा कि पीड़ित परिवार को एफआईआर की कॉपी न देना और पीड़ित परिवार को मदद न दिलाना पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का संकेत है। इस संबंध में एसपी सिटी का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कराया जायेगा। जांच चल रहा है। इस मौके पर रामधारी सोनी, तिलकधारी राणा प्रताप, नगर अध्यक्ष संजू सोनी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments