Jaunpur : दो करोड़ पूल क्वालिफायर अजय पाण्डेय का प्रयागराज में हुआ स्वागत | Khabare Purvanchal

जौनपुर। संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित दो दिवसीय वेस्टिज लीडर्स बैठक में दो करोड़ पूल क्वालिफायर अजय पाण्डेय ब्रांच डायरेक्टर का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर श्री पाण्डेय ने कहा कि यदि लक्ष्य मजबूत हो तो कोई काम करना बहुत आसान होता है। जीवन में कुछ करने वाले की निगाह केवल अर्जुन की तरह मछली की आंख पर होनी चाहिये। इस अवसर पर यूनिवर्सल क्राउन डायरेक्टर सुरभी सिंह, क्राउन डायरेक्टर एडवोकेट एससी दूबे, गोल्ड डायरेक्टर रेनू यादव, ब्रांज डायरेक्टर तरुण कुमार शुक्ल आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments