दुर्गागंज। उत्तर प्रदेश में इस समय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ने गर्मी के तापमान को और भी बढ़ा दिया है। सभी प्रत्यासी इस समय अपने अपने चुनाव क्षेत्र में पसीना बहा रहे हैं।
प्रथम चरण के चुनाव का नामांकन हो चुका है, चुनाव चिन्ह बट चुके हैं, जहां 15 अप्रैल को चुनाव होना है।
जनपद भदोही में भी प्रथम चरण में चुनाव होना है, जिसके लिए सभी एड़ी चोटी एक किए हुए हैं। किन्तु जिला पंचायत सदस्य पद के लिए वार्ड नंबर 9 में बहुत ही कांटे की टक्कर चल रही है।
वार्ड नंबर 9 में एक तरफ भाजपा से बगावत कर अपने विधायक भाई रविन्द्र नाथ त्रिपाठी के प्रतिष्ठा को दरकिनार अपने भाग्य को आजमा रहे हैं अनिरुद्ध त्रिपाठी, जिनका चुनाव निशान आरी है।
तो दूसरी तरफ भाजपा के अधिकृत प्रत्यासी विश्वनाथ प्रताप सिंह अपने पिता श्री रामलोलारख सिंह ओला सिंह के राजनैतिक अनुभव के सहारे डटे हुए हैं। जिनका चुनाव निशान छाता है।
इन दोनों प्रत्यासी के अलावां प्रमुख रूप से तीसरे और समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्यासी पूर्व ब्लाक प्रमुख अभोली संतोष सिंह, चुनाव चिह्न टेलीफोन के साथ मैदान में हैं।
सभी अपने अपने राजनैतिक वर्चस्व के जीत का दम भर रहे हैं किन्तु इन सभी के समीकरण को विध्वंस करता दिखाई दे रहा है चौथा प्रत्यासी बृजेश पाण्डेय, जिनका चुनाव चिह्न गिटार है।
जनपद भदोही के वार्ड संख्या 9 से जिला पंचायत सदस्य पद पर अपना भाग्य आजमा रहे बृजेश पांडेय के पास किसी राजनैतिक दल का अनुभव तो नहीं है परन्तु उनके पास जनता से जुड़कर जनता के लिए कार्य करने का अनुभव अवश्य है।
क्षेत्रीय जन समस्याओं के समाधान हेतु हमेशा तत्पर रहने वाले दुर्गागंज क्षेत्र के गोपलहां शेरपुर निवासी श्री पाण्डेय को प्रत्येक गाँव से सहयोग मिलता नजर आ रहा है। युवा उम्मीदवार बृजेश पांडेय को युवाओं के समर्थन के साथ-साथ बुजुर्गों का आशीर्वाद भी मिल रहा है। क्षेत्रीय जनता का श्री पाण्डेय की झुकाव देखकर ऐसा लग रहा है कि इस बार के चुनाव में बड़ी राजनीतिक हस्तियों को कड़ी टक्कर देंगे।
0 Comments