प्रत्याशियों की हर गतिविधियों पर रखी जायेगी पैनी नजरः अपर जिलाधिकारी | Khabare Purvanchal

जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश ने बताया कि त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन 2021 के सकुशल संपादन हेतु संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है, जिस पर जिला प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। जनपद के 1746 ग्राम पंचायतों को 214 सेक्टर एवं 37 जोन तथा 6 सुपर जोन में विकसित किया गया है। सभी सेक्टर/जोनल एवं सुपर जोनल मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमणशील रहकर मतदान की कार्यवाही पर कड़ी निगाह रखेंगे। उनके साथ पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती की गई है।
Khabare Purvanchal - खबरें पूर्वांचल
पुलिस प्रशासन का रेस्पांस टाइम 05 मिनट रहेगा। 230 अतिसंवेदनशील बूथों एवं अन्य संवेदनशील बूथों को वीडियोग्राफी के माध्यम से कवर किया जायेगा। प्रत्याशियों की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जायेगी। मतदान के सकुशल संपादन में शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन-2021 में मतदान 15 अप्रैल 2021 की दृष्टिगत मतदान के 48 घंटे पूर्व 13 अप्रैल 2021 की सायंकाल 6 बजे से चुनाव प्रचार-प्रसार बंद हो गया। सभी प्रत्याशी चुनाव आदर्श आचार संहिता का पालन करेंगे तथा मतदान केंद्र से 200 मीटर के अंदर कोई भी व्यक्ति टेंट आदि नहीं लगायेंगे और न ही विचार करेंगे तथा कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित करते हुए मतदान की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments