जफराबाद, जौनपुर। कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नवसृजित नगर पंचायत कचगांव में सेनेटाइज किया गया। बता दें कि इस समय कोरोना के मरीज बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में नगर पंचायत कचगांव के प्रभारी अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने कचगांव बाजार सहित कस्बे को सेनेटाइज करवाया। इस दौरान पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि यह कार्य होता रहेगा जिससे कस्बे में रोग अपना पाव न पसार सके। इस अवसर पर राजमन, राकेश गुप्ता, दीपक शुक्ल, बबलू, राम सूरत, दाऊद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
0 Comments