जेल में होगा अतीक अहमद का बयान, यह है मामला | Khabare Purvanchal

प्रयागराज। अतीक अहमद के खिलाफ हत्या, रंगदारी और धमकी के अलावा अब पिस्टल और राइफल छिपाने के मामले में भी कार्रवाई होने वाली है। खुल्दाबाद पुलिस ने अतीक के खिलाफ दर्ज मुकदमे में अहमदाबाद जेल जाकर बयान दर्ज करेगी। इसके बाद इस मुकदमे में भी आरोप पत्र दाखिल होगा। अतीक ने असलहा का लाइसेंस निरस्त होने के बाद भी उसे जमा नहीं किया था।


अतीक अहमद के नाम से एक पिस्टल और एक राइफल लाइसेंस जारी हुआ था, जिसे 2007 में तत्कालीन डीएम ने निरस्त कर दिया था। अतीक अहमद को असलहा जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया। इसके बाद भी असलहा नहीं जमा करने पर 17 मार्च 2020 को खुल्दाबाद पुलिस ने अतीक के खिलाफ खुल्दाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस अतीक के करीबियों को पकड़कर पिस्टल और राइफल की बरामदगी में लगी थी।

जुलाई 2020 में पुलिस ने चकिया स्थित कार्यालय में छापेमारी करके अतीक की पिस्टल और राइफल को बरामद कर लिया था। इस मुकदमे की जांच अभी लंबित है। खुल्दाबाद पुलिस ने बताया कि अतीक अहमद के दोनों असलहे बरामद हो चुके हैं। पुलिस अहमदाबाद जेल जा रही है। जेल में बयान दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई होगी।

Post a Comment

0 Comments