भैंस चोरी का किया विरोध तो मार दी गोली | Khabare Purvanchal

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पेसारा-बेलहरी मार्ग स्थित प्रवेश गेट के पास भैंस चोरों ने युवक को मार दी। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार पवन राजभर 26 वर्ष पुत्र रामअवध राजभर निवासी बेलहरी अपने घर के सामने सोया हुआ था। एक पल्सर सवार व एक पिकअप पर 3-4 आदमी शुक्रवार की रात्रि में पहुंचे और उसकी भैंस छोड़ रहे थे। बाहर सोये पवन ने जागकर उनका विरोध किया तो चोरों ने पवन के बाएं पैर में गोली मार दी। आवाज सुनते ही परिजन भी आ गये। हल्ला देख चोर फरार हो गये। गोली पवन के पैर में लगते हुए निकल गया। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई।



Post a Comment

0 Comments