धर्मापुर, जौनपुर। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने मंगलवार को धर्मापुर ब्लाक में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। साथ ही मौजूद ब्लाक के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बता दें कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने ब्लाक में बने स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ब्लाक के स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो उन्हें कुछ गड़बड़ी नजर आई। इस पर उन्होंने उसे तत्काल दुरुस्त करने व स्ट्रांग रूम के पीछे वाले दीवार पर एक और सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश एडीओ पंचायत लालजी राम को दिया। इस दौरान स्ट्रांग रूम पर ड्यूटी कर रहे दोनों सिपाहियों से भी उन्होंने जानकारी लिया। इस दौरान एसओ गौराबादशाहपुर राम प्रवेश कुशवाहा, एडीओ पंचायत लालजी राम, एडीओ आईएसबी श्रीराम आदि मौजूद रहे।
0 Comments