सुलतानपुर में पूर्व ग्राम प्रधान को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर | Khabare Purvanchal

सुलतानपुर में कोतवाली नगर थाना क्षेत्र स्थित कमनगढ़ के निवर्तमान ग्राम प्रधान इमरान उर रहमान उर्फ इमरान (35) को बदमाशों ने शनिवार को देररात गोली मार दी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। जहां हालत ज्यादा खराब होते देख डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। वारदात की सूचना पुलिस को दे दी गई है।


पुलिस का कहना है कि अभी तक की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गोली पुरानी रंजिश में मारी गई है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। घटना की जांच और संभावित बदमाशों की खोज में क्राइम ब्रांच और कोतवाली नगर पुलिस को लगाया गया है।  


Post a Comment

0 Comments