- जिलाध्यक्ष ने शकील मंसूरी का विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में किया मनोनयन
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने पार्टी के प्रति वफादारी, ईमानदारी व कर्मठता को देखते हुए शकील मंसूरी का जिला इकाई में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मनोनयन किया। लालबहादुर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से ही ऐसे लोगों का सम्मान करती है जो दल के प्रति ईमानदारी, लग्न व निष्ठा से कार्य करते है। इसी क्रम में गुरूवार को शकील मंसूरी जो एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं उनको विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मनोनयन होने पर दल में जुझारू कार्यकर्ताओं का विश्वास बढ़ेगा। शकील मंसूरी ने कहा कि मैंने हमेशा दल के प्रति सेवाभाव रखा और आज पार्टी द्वारा मुझ जैसे कार्यकर्ता को सम्मान देकर ये जता दिया कि दल में कार्य करने पर प्रोत्साहन मिलता है। मैं इस सम्मान के लिये जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव व पूरी पार्टी के प्रति समर्पित रहूंगा।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष शकील अहमद, जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अरशद कुरैशी, वरिष्ठ नेता लाल मोहम्मद राईनी, पूर्व नगर महासचिव संजीव यादव, पूर्व सचिव अजय मौर्य, कार्यालय प्रभारी अमजद अंसारी आदि मौजूद रहे।
0 Comments