जौनपुर। प्रदेशस्तरीय बैडमिण्टन खिलाड़ी एवं केराकत के युवा उद्यमी/पत्रकार राजेश साहू ‘राजू’ की भाभी का रविवार को निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी होने पर परिवार सहित पूरे केराकत में शोक की लहर दौड़ गयी। परिजनों के अनुसार शीला साहू पत्नी संजय साहू की अचानक तबियत खराब हो गयी जिन्हें परिजन उपचार हेतु वाराणसी ले गये जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका शव केराकत कस्बे के नरहन मोहल्ले में स्थित उनके आवास पर पहंुचा तो लोगों का तांता लग गया। सभी लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दिया। उनका अंतिम संस्कार केराकत में स्थित गोमती नदी के तट पर हुआ जहां तमाम पत्रकार, व्यवसायी, राजनीतिज्ञ, खिलाड़ी आदि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये मौजूद रहे।
0 Comments