रेमडेशिविर इंजेक्शन के लिये कोई भी हलकान न होः डा. हरेन्द्र देव | Khabare Purvanchal

जौनपुर। जनपद के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. हरेन्द्र देव सिंह ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि रेमडेशिविर इंजेक्शन के लिए कोई भी हलकान न हो। कोई जिंदगी बचाने वाली दवा यह नहीं है। घर पर प्रथम सटेज या बिना आक्सीजन  की कमी वाले मरीजों को इसकी जरूरत नहीं है। डा. सिंह ने कहा कि इमरजेन्सी में गम्भीर मरीजों को अस्पताल के लिए स्वीकृति है। लोग पैनिक न हों। अन्य बहुत दवाइयां उपलब्ध हो गयी हैं जो काफी प्रभावी हैं। अन्त में उन्होंने कहा कि संयमित धैर्य से उनका सेवन करें जिससे लोग ठीक हो जायेंगे। वैक्सीन लगवायें एवं मास्क लगाते हुये सोशल डिस्टन्सिंग एवं हैण्डवाश का पालन करें।



Post a Comment

0 Comments