नगरसेविका जया तिवाना के प्रयासों से मालाड में कोविड वैक्सीनेशन केंद्र प्रारंभ |Khabare Purvanchal

मुंबई: बीजेपी जिला अध्यक्ष गणेश खणकर द्वारा मांलाड के वार्ड 47 में 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए कोविड वैक्सीनेशन केंद्र का उद्घाटन हुआ। यह केंद्र स्थानीय नगरसेविका जया सतनाम सिंह तिवाना के अथक प्रयासों, महानगरपालिका की तत्परता और राजस्थानी सेवा समिति के सहयोग का परिणाम है। जया तिवाना के अनुसार कोरोना के हालात को मद्देनज़र रखते हमारी पूरी कोशिश है कि केंद्र पर भीड़ भाड़ ना हो। इसलिए वैक्सीनेशन के लिए केंद्र पर आने से पूर्व रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
 वैक्सीनेशन के इच्छुक लोग इस सेण्टर पर अपना वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करने के लिए कोविन एप,कोविन वेबसाइट या आरोग्य सेतु एप पर पिन कोड 400064 भरें और रजिस्ट्रेशन के दौरान सेण्टर सेलेक्ट करते हुए राजस्थान सेवा समिति का विकल्प चुनें। अपॉइंटमेंट बुक होने के पश्चात अपने टाइम स्लॉट के अनुसार ही सेंटर पर आएं।ये सेंटर शॉप नम्बर १ और २, नालंदा बिल्डिंग, एवरशाइन नगर, मांलाड वेस्ट में स्थित है और १० मई से यहाँ पर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो .चुकी है जिसका उद्घाटन कर, स्थानिक नगर सेविका जया तिवाना तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गणेश खड़कर ने शुरुवात की।

Post a Comment

0 Comments