भायंदर: नए युग की तकनीकी का उचित उपयोग तथा नई परिस्थितियों में बढ़ती चुनौतियों को लेकर आयोजित ऑनलाइन राष्ट्रीय सम्मेलन में बोलते हुए देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने कहा कि राहुल शिक्षा संस्थान ने हमेशा समाज को अनुसंधान के लिए उन्मुख मंच प्रदान करने और युवाओं को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रशिक्षित करने का बीड़ा उठाया है तथा उसमें अपेक्षित सफलता भी प्राप्त की है।
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सम्मेलन एक बेहतर कल के लिए मन को प्रचलित करने के लिए उत्प्रेरक के रूप में अवश्य कार्य करेगा। आने वाले समय में देश के युवाओं को चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा। राष्ट्रीय सम्मेलन के प्रमुख अतिथि के रूप में एपेक्स प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, अरुणाचल प्रदेश के कुलपति प्रोफेसर राजेश अरोरा उपस्थित रहे ,जबकि अन्य अतिथि के रूप में मुंबई विश्वविद्यालय के डॉ अरविंद लुहार, कॉलेज आफ फिशरीज सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी ,त्रिपुरा के डीन डॉ. प्रमोद कुमार पांडे, ठाकुर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस के वाइस प्रिंसिपल डॉ निशिकांत झा समेत अनेक शोधकर्ता,प्रिंसिपल ,शिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान पं. लल्लन तिवारी ने इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एडवांस एंड इनोवेशन रिसर्च, पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर श्री एल आर तिवारी डिग्री कॉलेज ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस, मीरा रोड के प्रिंसिपल तथा कॉन्फ्रेंस चेयरपर्सन डॉ.संजय मिश्रा उपस्थित रहे।
0 Comments