मुंबई: टूलकिट मामले को लेकर उत्तर भारतीय मोर्चा, मुंबई के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने का प्रयास करने वाली कांग्रेस की हालत उस व्यक्ति की तरह हो गई है ,जो सूर्य पर थूकने का प्रयास कर रहा हो। कांग्रेस, प्रधानमंत्री की छवि को जितना ही खराब करने का प्रयास करेगी, देश कांग्रेस मुक्त भारत की तरफ उतना ही कदम आगे बढ़ेगा। टूलकिट बनाने वाली सौम्या वर्मा का कांग्रेस के युवराज के साथ नजदीकी जगजाहिर हो चुकी है। इसी तरह के कारनामों के चलते कांग्रेस की हालत बद से बदतर होती जा रही है। जयप्रकाश सिंह ने कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा और विश्वास है। प्रधानमंत्री जी ने गांधी परिवार की तरह तिजोरी भरने का काम नहीं किया है। उनकी छवि निर्मल और बेदाग ही रहेगी।
0 Comments