प्रतापगढ़: गांव का सर्वांगीण विकास तभी संभव है, जब गांव में रोजगार के अवसर उपलब्ध हों।प्रतापगढ़ जिले के देवसरा ब्लॉक स्थित पूरेदलपत शाह ,गांव के लोगों के लिए 10 मई का दिन ऐतिहासिक रहा। गांव के पूर्व प्रधान दिनेश कुमार पांडे द्वारा गांव में ही कुबेरनाथ इंटरप्राइजेज, कारखाने का शुभारंभ किया गया । इस कारखाने में इंटरलॉकिंग ब्लॉक तथा ईद का निर्माण किया जाएगा। कारखाने की स्थापना होने से गांव के लोग बेहद खुश हैं ।
इससे जहां एक तरफ गांव में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे वही कारखाने की स्थापना से गांव के विकास को नई दिशा मिलेगी । शाम 5:30 बजे,उद्घाटन समारोह में समाजसेवी भरत पांडे, कृष्ण कुमार पांडे, विपिन कुमार पांडे ,कनिष्ठ अभियंता ओ पी यादव ,सुनील पांडे समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे । कारखाने के संस्थापक दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि आसपास के गांव में रहने वाले लोगों को रियायत दर पर इंटरलॉकिंग ब्लॉक और ईंट उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही गांव के बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए वे पूरा प्रयास करेंगे।
0 Comments