मुंबई : साहित्यिक संस्था राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ के तत्वावधान में रविवार दिनांक 9 मई 2021 को मातृ-दिवस के उपलक्ष्य में कोविड-19 का पालन करते हुए आनलाइन गूगल ब्रोडकास्ट पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ के संयोजक संजय द्विवेदी के भव्य संचालन में यादगार संपूर्ण समयावधि में कवि सम्मेलन भारत की जग जननी, नारी शक्ति,माँ के नाम रहा।
उक्त कवि सम्मेलन के साहित्यकारों में प्रदीप कुमार अरोरा (झाबुआ- मप्र),मीनाक्षी राजपुरोहित (नागौर-राजस्थान),अविनाश वाजपेयी (लखीमपुर-उप्र) और विन्ध्यवासिनी मिश्रा (वाराणसी-उप्र) से उपस्थित थी।सभी ने मातृ-दिवस पर यादगार कवितायें पढीं और देशभक्ति से ओतप्रोत रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।उक्त गोष्ठी का आयोजन एवं संयोजन राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ" के संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम (श्रावस्तवी), अध्यक्ष अनिल कुमार राही (मुंबई), संयोजक संजय द्विवेदी (कल्याण- महाराष्ट्र),सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर(लखीमपुर खीरी), संरक्षक दिवाकर चंद्र त्रिपाठी "रसिक" (छत्तीसगढ़) एवं मीडिया प्रभारी विनय शर्मा "दीप" (ठाणे-महाराष्ट्र),उपाध्यक्ष सत्यदेव विजय (मुंबई),कोषाध्यक्ष प्रमिला मेहरा किरण,उपसचिव प्रियंका गुप्ता भोर के सहयोग से संपन्न हुआ।अंत में संयोजक संजय द्विवेदी ने सभी उपस्थित साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और संस्था द्वारा उपस्थित सभी साहित्यकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
0 Comments