आंदोलन बन चुका है काशी गांव का विकास - केशलाल यादव |Khabare Purvanchal

मीरा-भायंदर: जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही प्रमोद जयराम सामंत के नेतृत्व तथा मीरा-भायंदर में पार्टी के सर्वेसर्वा पूर्व विधायक मुजफ्फर हुसैन के मार्गदर्शन में किए जा रहे जनोन्मुखी कार्यों से लोगों का रुझान एक बार फिर से कांग्रेस की ओर तेजी से होने लगा है। वहीं दूसरी ओर राजनीतिक तथा प्रशासनिक रूप से उपेक्षित तथा विकास के रूप में अति पिछड़े काशीमीरा क्षेत्र के काशीगांव में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष केशलाल यादव द्वारा टीम वर्क से किए जा रहे जनसेवी कार्यों से प्रभावित हो अब तक हजारों की तादाद में नागरिक पार्टी से जुड़ चुके हैं। 
केशलाल यादव की सिफारिश पर पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद सामंत ने मनपा के डॉ प्रियंका आस, वरुण तिवारी, संजय सिंह को जिला महासचिव सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक झंझार को ब्लॉक क्रमांक 8 (अ) का अध्यक्ष, विनायक उत्तेकर, सुशील झंझार को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर मनपा में कांग्रेस के गुटनेता जुबेर इनामदार,जिला उपाध्यक्ष केशलाल यादव, उदय जांबले, जितेंद्र गोहिल, कार्याध्यक्ष विक्रम शुक्ला, वार्ड अध्यक्ष सुक्खू राम अधार यादव, पूर्व नगरसेवक फरीद कुरैशी समेत तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। अपने संबोधन में जिला उपाध्यक्ष केशलाल यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार एवं मनपा अधिकारियों, नेताओं तथा दलालों के आर्थिक तथा मानसिक शोषण से काशीगांव के लोग बुरी तरह से त्रस्त हैं, जिन्हें इस शोषण से मुक्ति दिलाने तथा बाधित पड़े विकास कार्यों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अपने नेता मुजफ्फर हुसैन तथा जिलाध्यक्ष प्रमोद सामंत के नेतृत्व तथा मार्गदर्शन में हम प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि काशीगांव का विकास अब आंदोलन का रूप ले चुका है, जो अब होकर रहेगा, और यह कार्य कांग्रेस ही करेगी। पार्टी की सोशल मीडिया विंग में अहम् जिम्मेदारी संभाल रहीं डॉ प्रियंका आस ने कहा कि मुझे पार्टी ने महासचिव पद की अहम् जिम्मेदारी देकर जो भरोसा दिखाया है, उस कसौटी पर खरा उतरने की पूरी कोशिश मैं करूंगी।

Post a Comment

0 Comments