मैराथन कवि सम्मेलन में विनय शर्मा दीप का हुआ काव्यपाठ | Khabare Purvanchal

मुंबई : बुलंदी जज्बात-ए-गज़ल साहित्यिक मंच के तत्वावधान में चल रहे मैराथन कवि सम्मेलन 150 घंटे चलने वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड कवि सम्मेलन व मुशायरे में रविवार दिनांक 11 जुलाई 2021 रात्रि 8 बजे से रात्रि 12 बजे के सेशन में मुंबई के सुप्रसिद्ध कवि,छंदकार,पत्रकार विनय शर्मा 'दीप' का भव्य काव्यपाठ हुआ।
संस्था के संस्थापक बादल बाज़पुरी की उपस्थिति में कवि सम्मेलन की अध्यक्षता दिलदार देहलवी (दिल्ली) कर रहे थे तथा मंच संचालन युवा कवि अभिषेक मिश्रा ने किया।उपस्थित अन्य साहित्यकारों में इर्शाद शिबु (छपरा),गुस्ताख हिन्दुस्तानी (दिल्ली),शगुफ्ता रहमान सोनी (काशीपुर),सोनी पहवा(गुडगाँव), भरत धामी (पिथौरागढ़),मुहम्मद अली ताज *कासगंज),राकेश शम्स (ऐटा),रंजीत शर्मा रंग (गाजियाबाद),गीता चतुर्वेदी (इटावा),हंसराज सिंह हंस (प्रयागराज),बृजेश मिश्रा (रायबरेली),महिमा बोरा (कालाढूंगी),सरिता कुमारी (आगरा) एवं बलवीर सिंह ढाका(रोहतक) ने भव्य काव्यपाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।अंत में संचालक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कवि सम्मेलन का समापन किया तथा दूरे सेशन का आमंत्रण दिया।

Post a Comment

0 Comments