भारतीय सेना के सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं जवानों को राज्यपाल ने किया सम्मानित | Khabare Purvanchal

मुंबई। माता, मातृभाषा एवं मातृभूमि का सम्मान करते हुए प्रत्येक देशवासी भारत देश को सुंदर बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं, और आगे भी निभाते रहेंगे, यह विश्वास महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने जताया है। हिंदी अकादमी, मुंबई, संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के हाथों बुधवार को भारतीय सेना के सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं जवानों को मातृभूमि सम्मान - 2021 के वितरण के दौरान महामहिम राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने उक्त भरोसा जताया है। 
इस कार्यक्रम में विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली हस्तियों को शिक्षण भूषण, साहित्य भूषण, समाज भूषण एवं सेवा भूषण पुरस्कार प्रदान कर महामहिम के हाथों सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, हिंदी अकादमी, मुंबई के अध्यक्ष डाॅ प्रमोद पांडेय, उपाध्यक्ष डाॅ आलोक चौबे प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने कहा कि पिछले दिनों देश में तौते तूफान, भूस्खलन, अतिवृष्टि तथा कोरोना संक्रमण जैसे तमाम संकट आए, जिसमें प्रभावितों के लिए आम नागरिकों के साथ ही डाॅक्टरों, पुलिस कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों, किसानों ने आपसी सहयोग के साथ मदद करने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में राज्यपाल के हाथों आर्मी डेंटल कोर की जांबाज महिला डाॅ कांता मुखर्जी, शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर फिरदौस मोगल की वीर पत्नी श्रीमती कर्झीन मोगल, ग्रुप कैप्टन त्रिलोकी मारा, सूबेदार विनायक उपाध्ये, माॅस्टर चीफ एम प्रसाद, मेजर प्रांजल जाधव, कैप्टन के पी हरीदासन, कमांडर विजय वढेरा, सार्जेंट दत्तात्रय अर्जुन उत्तेकर, कमोडोर बी बी मिस्त्री को मातृभूमि भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया।   
रेयाॅन इंटरनेशनल समूह के प्रमुख डाॅ ग्रेस पिंटो, मायाशंकर चौबे, पीयूष शुक्ला, सौरभ पांडेय को शिक्षण भूषण पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही प्रख्यात कवि एवं मंच संचालक युगराज जैन को साहित्य भूषण, वहीं डाॅ मुकेश गौतम, प्रशांत फुलवणे, प्रवीण राय तथा कमलेश नाहर को समाज भूषण सम्मान से अलंकृत किया गया। महामहिम राज्यपाल ने इस अवसर पर मीरा-भायंदर महानगरपालिका के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रकाश जाधव तथा डाॅ बालनाथ चकोर, डाॅ आनंद पांडेय, वेदिका चौबे तथा उमेश पांडेय को भी सेवा भूषण पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एड अखिलेश चौबे समेत तमाम गणमान्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments