प्रतापगढ़। भारत सरकार द्वारा मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में प्रतापगढ़ जनपद के शिक्षा जगत के महामना स्व. पंडित मुनिश्वर दत्त उपाध्याय,सांसद,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री,संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य,रेल्वे रिफॉर्म कमेटी के अध्यक्ष,पब्लिक अकाउंट कमेटी के सदस्य एवं पीएसी के रेल्वे और डाक तार विभाग के सब कमेटी के चेयरमैन आदि विभिन्न पदों पर आसीन रहे पंडितजी की स्मृति में राष्ट्रीय डाक-टिकट संग्रहण दिवस 13 अक्टूबर 2021को जारी होने वाले डाक टिकट के "My Stamp Sheet" की प्रति 25 सितंबर 2021 को उनकी पुत्रवधू डॉ उषा उपाध्याय व परिवार के सदस्यों को डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भेंट किया गया।
0 Comments