मुंबई महानगर के सभी घरों में हो रही प्रथमपूज्य गणेश जी की वंदना | Khabare Purvanchal

मुंबई। वैदिक परंपरानुसार अनंत चतुर्दशी को भगवान प्रथमपूज्य श्री गणेश जी का जन्म हुआ माना जाता है।सभी के ईष्ट देव, पालनहार,दुखहर्ता,विघ्नेश्वर, लंबोदर,अष्टविनायक के सैकड़ों नामों से मुंबई वासी बाप्पा को बुलाते हैं और अनंत चतुर्दशी को उनकी स्थापना घर-घर,गली-गली में करते हुए अनवरत दस दिनों तक धूमधाम से एक पर्व के रूप में अपना सौभाग्य मानकर पूजन, अर्चन,वंदन करते हैं।
उसी कड़ी में मध्य मुंबई के इलाके में कर्मठ, सक्रिय म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई के कार्यकर्ता गौरव निंबालकर के घर गणेशोत्सव देखने व दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।बप्पा के दर्शन हेतु कवि, पत्रकार विनय शर्मा दीप,कर्मठ पदाधिकारी संदीप भरणकर, सुनील जाधव,हेमन्त निंबालकर एवं श्रीमती लता निंबालकर उपस्थित होकर सभी ने गणपति बप्पा का जयकारा लगाया।

Post a Comment

0 Comments