मुंबई । साहित्यिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक हस्ताक्षर संस्था के तत्वावधान में रविवार दिनांक 12 सितम्बर 2021 को गणेशोत्सव पर्व पर भव्य कविगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार हौसिला प्रसाद सिंह अन्वेशी ने की व विशेष अतिथि के रूप में अजय शुक्ला बनारसी उपस्थित थे।
मंच का भव्य संचालन वरिष्ठ साहित्यकार सूर्यकांत शुक्ला ने किया।मुंबई व आसपास जिलें से साहित्यकारों में कवि,पत्रकार रवि यादव,गज़लकार जाकिर हुसैन रहबर,गीतकार रामजी कन्नौजिया,गीतकार जवाहर लाल निर्झर,शिवनारायण कन्नौजिया,डाॅ मृदुला तिवारी महक,वाचस्पति तिवारी,अमरेश कन्नौजिया,शैलेन्द्र कन्नौजिया,सुमित कन्नौजिया,सत्य स्वरूप निराला एवं शील कुमार निराला उपस्थित थे।काव्यगोष्ठी के उपरांत आयोजक शील कुमार निराला ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर गोष्ठी का समापन किया।उक्त गोष्ठी की खबर मुंबई से कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप ने दी।
0 Comments