दो अलग-अलग मामलों में चार चोरों को पहनाई हथकड़ी
भायंदर। नवघर पुलिस ने चोरों पर शिकंजा कसते हुए दो अलग-अलग मामलों में चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवघर पुलिस स्टेशन की हद में स्थित भायंदर वाइन शॉप में से अज्ञात चोरों ने 2 और 3 सितंबर के बीच रात में दुकान का दरवाजा तोड़कर दुकान के काउंटर में से 2 लाख 53 हजार 882 रुपए नकद तथा 35 बोतल शराब चोरी कर ले गए थे।
नवघर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 2 दिनों के भीतर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी की गई नकदी के अलावा अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा शराब की बोतलें बरामद कर लिया। गिरफ्तार चोरों में से एक के खिलाफ 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। इसी तरह पुलिस स्टेशन की हद में सोने चांदी के गहनों का व्यापार करने वाले मधुसूदन विश्वनाथ घोष (36) ने 10 सितंबर को गहनों की डिजाइन के लिए अपनी दुकान पर रखे विश्वनाथ नामक कर्मचारी को 13 लाख 76 हजार रुपए मूल्य के सोने तथा हीरे के जेवरात डिजाइन करने के लिए दिया था। विश्वनाथ उन जेवरातों को लेकर फरार हो गया। मधुसूदन ने बिना किसी पहचान पत्र के विश्वनाथ को काम पर रखा था। मधुसूदन की शिकायत मिलते ही नवघर पुलिस ने पूरी सक्रियता के साथ जांच शुरू कर दी। घटना के 24 घंटे के अंदर नवघर पुलिस ने आरोपी विश्वनाथ को मालवणी,मालाड के आंबोजवाडी झोपड़पट्टी से चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आयुक्त डॉ सदानंद दाते, पुलिस उपायुक्त अमित काले, सहायक पुलिस आयुक्त डॉ शशिकांत भोसले तथा नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक प्रकाश मासाल , सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश काले, पुलिस उप निरीक्षक संदीप ओहल, हवलदार रविंद्र भाले, शेख, सिपाही संदीप जाधव, अमित कुमार पाटिल तथा यूनुस गिरगावकर की टीम ने चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
0 Comments