अशोक मिश्र ने जनपद का नाम किया रोशन–राजेंद्र सिंह


जौनपुर। सिराजे हिंद के नाम से मशहूर रहा जौनपुर जिले की अनेक विभूतियों ने पूरे भारत में जनपद का नाम रोशन किया है। अशोक मिश्र जनपद के बदलापुर तहसील अंतर्गत नखतपुर गांव के एक ऐसे ही प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं ,जिन्होंने मुंबई महानगरपालिका शिक्षा विभाग में उपशिक्षणाधिकारी के पद को सुशोभित करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। बदलापुर के मयंदीपुर गांव में आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र सिंह ने उपरोक्त बातें कहीं। एडवोकेट अपरबल सिंह ने कहा कि अशोक मिश्र, मुंबई में एक बड़े शिक्षा अधिकारी के रूप में बदलापुर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, दैनिक जागरण के पत्रकार प्रमोद पांडे , आदर्श मुख्याध्यापिका किरण सिंह,सौरभ मिश्रा समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments