प्राथमिक शिक्षक संघ, सिकरारा ब्लाक के अध्यक्ष बने धीरेंद्र यादव


जौनपुर ।  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद जौनपुर के ब्लाक ईकाई सिकरारा का चुनाव रविवार को सिकरारा के प्रा०वि०बालकृष्णगंज के प्रांगण में उत्तर प्रदेशीय प्रा०शि०संघ जिलाअध्यक्ष अरविंद शुक्ला की उपस्थिति में चुनाव पर्यवेक्षक लाल साहब यादव व चुनाव अधिकारी विष्णु तिवारी व संतोष सिंह के देख रेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से धीरेंद्र यादव  को ब्लाक अध्यक्ष,ओंकार पाल को ब्लाक मंत्री चुना गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शरद यादव, कोषाध्यक्ष पद पर विजय कन्नौजिया निर्वाचित हुए।कार्यसमिति में सर्वप्रथम नामांकन हुआ जिसमें अध्यक्ष पद,मंत्री पद,कोषाध्यक्ष,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,संयुक्त मंत्री, आडिटर व आय व्यय निरीक्षक पद के साथ ही उपाध्यक्ष, प्रचार मंत्री व संयुक्त मंत्री सहित विभिन्न पदों पर नामांकन हुआ।सर्वसम्मति से धीरेंद्र यादव अध्यक्ष,ओंकार पाल मंत्री, शरद यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष,विजय कन्नौजिया कोषाध्यक्ष,डा०कृपानिधि संयुक्त मंत्री ,हरिश्चंद्र विश्वकर्मा व राजेश चंद्र आय व्यय निरीक्षक का निर्वाचन हुआ ।साथ ही महिला उपाध्यक्ष राधा रानी व उपाध्यक्ष रोहित कुमार,अनिल यादव, प्रचार मंत्री में अनिल यादव,रजनीश कुमार,संतोष गुप्त का निर्वाचन हुआ।संरक्षक के रूप में रामचंद्र यादव,विनोद पाल का चुनाव हुआ।कार्यकारणी सदस्य के रूप में आशा यादव,अनिता यादव,रीता,सुभाष चंद्रयादव,सुरेंद्र मिश्रा,नरेंद्र कुमार,विपिन कुमार,गगन श्रीवास्तव,सत्यप्रकाश सिंह,शैलेंद्र यादव ,विजय प्रताप ,अखिलेश बनाए गए। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला  ने बड़ी  संख्या में उपस्थित शिक्षकों को शिक्षक संघ का इतिहास बताते हुए कहा कि आज संघर्ष करने की दोगुनी चुनौती है,हम सभी अपनी मांगों को गांधीवादी तरीके से सरकार से पूरा करवाएंगे चाहे पुरानी पेंशन की मांग हो जिसे अन्य प्रांतों ने पूरा किया  या किसी शिक्षक के उत्पीड़न का मामला हो।शिक्षकों को  इस दौर में एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है। हमें किसी सत्ताधीश की चापलूसी नहीं करनी है अपनी मांगों पुरा कारवाना है। हम विश्वास दिलाते है कि सिकरारा के साथी इसमें मैं  हमेशा आपके साथ उपस्थित रहूंगा।इस अवसर पर नवनिर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष धीरेंद्र यादव  ने ब्लाक के सभी शिक्षकों व जनपदीय इकाई का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि मैं आप सभी को पूर्ण रूप से आश्वस्त करता हूँ कि नवनिर्वाचित सिकरारा  कार्यसमिति पूरी निष्ठा ईमानदारी से शिक्षक हितों की रक्षा के लिए सबसे आगे खड़ा रहूंगा।अध्यक्षता सेवानिवृत्त ब्लाक अध्यक्ष सिकरारा राजेंद्र यादव नें किया ।विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र यादव अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ,रविचंद्र यादव जिला मंत्री प्रा०शिक्षक संघ,अनिल दीप चौधरी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।संचालन देश बंधु यादव ने किया ।इस अवसर पर डॉ संजय रजक, विमल यादव, सर्वजीत, नरेंद्र,अनंत, टी एन यादव,संजय कुमार, अरविंद कुमार,राधेश्याम, रिजावलुक हसन सिद्दीकी, राजेश चंद्र,चंदा यादव,सुमन यादव,समरजीत यादव ,विनोद कुमार,संतोष रजक ,ब्रह्मशील,रविंद्र कुमार,वृजेश कुमार,विकास नारायण,अजीत,धीरेंद्र सहित भारी संख्या में शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments