आस्था का केंद्र बना राम जानकी एवं राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण


वाराणसी। जिले से लगभग 12 किलोमीटर उत्तर सिंधोरा बाजार स्थित मरूई गांव में राम जानकी मंदिर,सदैव चिरंजीवी का आशीर्वाद प्राप्त कर जानकी नंदन पवनसुत हनुमान एवं राधा कृष्ण का मंदिर आस्था का केंद्र ही नहीं अपितु एक ऐतिहासिक पवित्र स्थान बनने जा रहा है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा जिला कोरबा,छत्तीसगढ़ से उपस्थित देश के प्रसिद्ध आचार्य शास्त्री ने की है। बता दे कि इस प्रांगण में पिछले गुरुवार 5 मई 2022 से मूर्ति पूजन अधिवास का कार्यक्रम चल रहा है तथा बुधवार 11 मई 2022 को राधे कृष्णा जी की मूर्ति स्थापना होनी है एवं साथ साथ जागरण एवं महाप्रसाद भंडारा भी होगा जिसमें वाराणसी मंडल के भक्त महाप्रसाद ग्रहण करेंगे।जिसका जिर्णोद्धार एवं स्थापना भारतीय जनता पार्टी वाराणसी जिला मंत्री,प्रभु के भक्त बृजभूषण उर्फ फौजदार राधेश्याम शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती चंद्रकला फौजदार शर्मा ने अपने सहयोगी साथियों, मंदिर कमेटी वह समस्त ग्राम वासियों के साथ मिलकर किया है।पत्रकार विनय शर्मा दीप ने बताया कि प्रभु का अनन्य भक्त छोटा सा बालक सूर्यनारायण हवलदार शर्मा को भक्ति करते हुए देखा गया।

Post a Comment

0 Comments