जौनपुर। जनपद के नजदीक फूलपुर गांव के निवासी एवं मुंबई महानगर के समाजसेवी,कवि,पत्रकार विनय शर्मा दीप जौनपुर शहर की उत्कृष्ट साहित्यिक,सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था 'कोशिश' के अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफेसर आर एन सिंह (मनोविज्ञान विभाग बी एच यू वाराणसी) एवं वरिष्ठ साहित्यकार एडवोकेट गिरीश श्रीवास्तव के द्वारा कोशिश संस्था द्वारा संपादित पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कवि विनय शर्मा दीप ने तिलकधारी महाविद्यालय,जौनपुर में मनोविज्ञान विषय से स्नातक किया है उस समय मनोविज्ञान के शिक्षक प्रोफेसर आर एन सिंह जी थे। गुरु- शिष्य का मिलन अपने आप में एक अनोखा मिलन था। गुरु शिष्य को पाकर और शिष्य गुरु को पाकर धन्य हुआ। शिष्टाचार मुलाकात तथा घंटों मेहमान नवाजी के उपरांत प्रोफेसर आर एन सिंह ने अपने शिष्य को कोशिश संस्था द्वारा प्रकाशित पुस्तक उपहार स्वरूप भेंट की। ऐसे मौके पर विनय शर्मा दीप के छोटे भाई गीतकार रविंद्र शर्मा दीप भी उपस्थित थे।
0 Comments