मुंबई की संस्था ने तरूणमित्र के संपादक आदर्श कुमार को किया सम्मानित


जौनपुर । राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र तरुणमित्र के समूह संपादक रहे कैलाश नाथ के घोष वाक्य श्रम ही आधार, खबरों से सरोकार को आत्मसात करने हेतु   उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। ओलन्दगंज स्थित कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मानववादी लेखक संघ, निर्मला फाउंडेशन के कार्याध्यक्ष एवं ऑल इंडिया यादव महासभा के महासचिव शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ,पूर्व प्रधानाचार्य माताप्रसाद यादव,शिक्षक सेना मुंबई उपाध्यक्ष मनीराम यादव एवं ग्रामसभा कुँवरदा के पूर्व ग्राम प्रधान बीरेंद्र यादव ने अपने भारी-भरकम समर्थकों के साथ पहुंचकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस अवसर  पर वक्ताओं ने देश के चार राज्यों में तरूण मित्र को पहुृंचाने वाले प्रात:स्मरणीय स्मृति शेष संस्थापक को सरलता का अवतार बताया।शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने कहा कि श्री कैलाश नाथ ने मानवीय मूल्यों की स्थापना एवं एकता के लिए संघर्ष कर आत्म बलिदान दिया। उनके द्वारा समाजहित में किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके कार्यों को उनके बेटों द्वारा बखूबी निभाया जा रहा है।ऐसे में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि तरूण मित्र की तरूणाई को हम सभी मिलकर सदैव कायम रखें।इसके बाद कैलाश नाथ के छोटे सुपुत्र एवं जौनपुर ,अयोध्या संस्करण के संपादक आदर्श कुमार को अंग वस्त्र,श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर आल इंडिया यादव महासभा मुंबई के महासचिव एवं पूर्व प्रधान बीरेंद्र यादव ने सम्मानित किया।इस अवसर पर कार्यालय कर्मियों के साथ ही ,इंजीनियरिंग के छात्र शिवम् विजय यादव के साथ ही तमाम गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।सभी ने स्मृति शेष राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र तरूण मित्र के समूह संपादक कैलाश नाथ को अपना आदर्श माना।

Post a Comment

0 Comments