जौनपुर। सामाजिक एवं साहित्यिक राष्ट्रीय संस्था डिजिटल सेन भारत परिवार के फेसबुक पटल से डॉ हितेंद्र श्रीवास का एकल काव्य पाठ संपन्न हुआ। डॉक्टर हितेंद्र श्रीवास छत्तीसगढ़ प्रदेश के कन्नौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच के महासचिव हैं। मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि डिजिटल सेन भारत परिवार के संरक्षक वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाजसेवी पवन कुमार पवन के आमंत्रण पर साहित्य के धनी छंद,मुक्तक,घनाक्षरी एवं कविताओं की सुंदर प्रस्तुति देने हेतु डॉक्टर हितेंद्र श्रीवास उपस्थित हुए। उन्होंने अपनी रचनाओं से पटल पर उपस्थित हजारों सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं साहित्यकारों को मंत्रमुग्ध किया और अंत में पवन कुमार पवन जी ने उनका आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ साहित्यकार पवन कुमार पवन ने सेन समाज के सभी कलमकारों से निवेदन किया कि आप सभी भी अपना अमूल्य समय देकर डिजिटल सेन भारत परिवार के पटल को गौरवान्वित करें।
0 Comments