जौनपुर (उत्तर प्रदेश):मड़ियाहूं जौनपुर मछली शहर क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद बी पी सरोज की मेहनत रंग लाई.। और जफराबाद रेलवे स्टेशन के पास केराकत जौनपुर संपर्क मार्ग पर समपार संख्या 38 ए पर ओवरब्रिज बनाने के लिए माननीय रेल मंत्री भारत सरकार अश्वनी वैष्णव ने ₹ 67 करोड़ आवंटित किया है। इससे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है ज्ञातव्य हो कि इस कार्य के लिए 3 सालों से सांसद मछली शहर अथक प्रयास कर रहे थे उनका अथक प्रयास मेहनत कार्य के प्रति सजगता जनता जनार्दन की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले सांसद ने ओवरब्रिज के लिए धन आवंटित करा कर ही दम लिया। इस ओवर ब्रिज पर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा सिर्फ संबंधित के पास धन आने की देर है। इस ओवर ब्रिज के लिए सांसद तीन बार रेल मंत्री तथा पांच बार माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ महाराज से 5 बार मुलाकात किया था।
0 Comments