जौनपुर। बदलापुर मंडल अध्यक्ष कमला प्रसाद तिवारी , बड़े बाबू के नेतृत्व में आज कांग्रेसियों ने एसबीआई तथा एलआईसी के बदलापुर शाखा में संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर भारत के राष्ट्रपति से अपील की है कि लाखों लोगों के निवेश से जुड़े इन दोनों सार्वजनिक संस्थानों को केंद्र सरकार द्वारा निजी हाथों में जाने से रोकें। जापान में कहा गया है कि केंद्र की मोदी सरकार देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह के हाथों बेंच रही है। इसी दिशा में इन दोनों संस्थानों को भी बेचने की तैयारी कर रही है। यदि ऐसा हुआ तो देश के लाखों करोड़ों लोगों के साथ अन्याय होगा। कांग्रेस किसी भी कीमत पर इन दोनों संस्थानों को बिकने नही देगी। ज्ञापन सौंपते समय मंडल अध्यक्ष कमला प्रसाद तिवारी के अलावा, पूर्व जिला अध्यक्ष रामचंद्र मिश्र, एडवोकेट धीरेंद्र शुक्ल, रामजियावन तिवारी, अच्छेलाल ,मुंशी रजा, बाबूराम, महात्मा शुक्ल, मोहम्मद शमीम तथा दूधनाथ उपस्थित रहे।
0 Comments