विधायक रमेश चंद्र मिश्र के प्रयासों से बेलावा के लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल


जौनपुर। बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने बदलापुर विधानसभा के विकास खंड बक्शा के ग्राम बेलावा में जल जीवन मिशन योजनांतर्गत पानी टंकी निर्माण हेतु भूमि पूजन करके कार्य प्रारंभ कराया। बदलापुर विधानसभा के आखिरी छोर पर गोमती नदी के किनारे बसे इस गांव में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने की सबसे ज्यादा आवश्यकता थी, क्योंकि यहां शुद्ध पेयजल ग्रामीणों को उपलब्ध नहीं था । पानी में आर्सेनिक तत्व अधिक मात्रा में होने के कारण जिससे यहां के निवासी लगातार बीमार व अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित रहते थे, हमने लगातार इस गांव के निवासियों की समस्या देखते हुए शुद्ध पेयजल आपूर्ति किए जाने हेतु विधानसभा में भी कई बार मुद्दा उठाया था, पानी टंकी के निर्माण हो जाने पर यहां के प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जिससे ग्रामीणों का पेयजल से संबंधित समस्या दूर होगी।

Post a Comment

0 Comments