लिटिल चैम्प स्कूल में हुआ ग्लोबल कंप्यूटर अकादमीय का उद्धघाटन

जौनपुर। बदलापुर तहसील के मुरादपुर कोटिला ग्राम के लिटिल चैम्प स्कूल परिसर में नाथ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संस्थापक डॉ दिलीप पाल की स्वर्गीय माताजी लखराजी श्रीनाथ पाल की स्मृति में ग्लोबल कंप्यूटर अकादेमी का उद्वघाटन कार्य आज दिनांक 28 सितंबर 2023 को हुआ।अकादमी के संस्थापक डॉ दिलीप पाल जी ने बताया कि यह अकादमी क्षेत्र के विद्यार्थियों एव युवाओं को इस आधुनिक युग की प्राथमिक शिक्षा कंप्यूटर से रूबरू कराने एव इस शिक्षा से परिचित कराने हेतु किया जा रहा है,जिससे कि हमारे क्षेत्र के विद्यार्थी एव युवा इस क्षेत्र से भी परिचित हो एव आगे चलकर उच्च शिक्षा में इस ज्ञान का उपयोग कर पाएं। उद्वघाटन मुख्य अतिथि शिक्षक राम अभिलाख पाल एव बाबादीन निषाद द्वारा फीता काटकर एव दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस उद्वघाटन समारोह में सम्मलित रहे डॉ सुरेश पाल, उमाशंकर पाल, विपिन पाल राम आसरे पाल, अच्छेलाल पाल ,राजकेसर पाल,रामचंद्र पाल पीसी पाल, मुरादपुर कोटिला के ग्राम प्रधान सुनील पाल, पत्रकार विनोद पाल, अधिवक्ता सेवालाल पाल, अनिल पाल मास्टर, जयनाथ पाल जनता इलेक्ट्रॉनिक, राजन यादव, उदयराज यादव,रामाश्रय पाल, डॉ हरिनाथ पाल, सर्वेश पाल, जानी,राकेश चौरसिया, अमूल यादव,जय प्रकाश बिंद, राजन सिंह, रमेश पाल ,साथ ही लिटील चैम्प स्कूल के सभी शिक्षक,टीचिंग स्टाफ,एव एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ,एव बहुत से सम्मानित क्षेत्रवासी एवं अभिवाहक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments