जौनपुर । उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज्य सफाई कर्मचारी संघ जनपद शाखा जौनपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन निर्वाचन पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शहर में कार्यक्रम प्रक्रिया रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के जनपद अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह द्वारा किया गया। अधिवेशन के विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी तथा मुख्य अतिथि सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह एवं प्रदेश महामंत्री राकेश चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे। अधिवेशन महामंत्री शिव हरि सिंह कार्यवाहक जिला अध्यक्ष, संजय सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अजय लाल मौर्या कोषाध्यक्ष के साथ-साथ जनपद के सक्रिय समाजसेवी,गीतकार प्रमोद कुमार शर्मा प्रेमी को उपाध्यक्ष चुना गया। कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप के अनुज प्रमोद कुमार शर्मा प्रेमी के उपाध्यक्ष बनाए जाने की खबर सुनने पर सभी शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।
0 Comments