अमेठी। 'परहित सरिस धरम नहिं भाई' मानस की इन पंक्तियों को जीवन-ध्येय बनाने वाले समाजसेवी रामकरन दूबे व उनके ज्येष्ठ पुत्र सन्त राम दूबे तथा कनिष्ठ पुत्र विजय दूबे के सहयोग से स्वयंसेवी संगठन महापद्मनंद वेलफेयर आर्गेनाइजेशन(एम डब्ल्यू ओ) ने जनपद के भादर ब्लाक अंतर्गत सिंगठी ग्राम पंचायत के घूरे का पुरवा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में उमाशंकर शुक्ल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरोज शुक्ला ने रक्तदान कर ग्रामीणों के साथ -साथ सम्पूर्ण समाज के समक्ष मिसाल पेश की। उन्होंने रक्तदान के सम्बन्ध में समाज में फैली गलत धारणाओं को तार-तार करते हुए लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।श्रीमती शुक्ला ने ग्रामीणों में रक्तदान के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करने के लिए इस तरह के आयोजनों को ग्रामीण क्षेत्रों में बार-बार कराये जाने को बहुत जरूरी बताया। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, "आपका एक यूनिट ब्लड तीन लोगों का जीवन बचाता है।रक्तदान मानव जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है।" प्रतापगढ़ के एस जी एस ब्लड बैंक द्वारा कुल 17 यूनिट ब्लड सुरक्षित किया गया। विजय दूबे, प्रवीण सिन्हा, रंजीत कुमार शर्मा, सुरेंद्र कुमार, गोविंद नरायण ओझा, सत्यम शर्मा,प्रभात शर्मा,मोनू,रोहित मिश्रा,अरुण कुमार, सर्वेश कुमार उर्फ रिंकू सिंह ग्राम प्रधान अमटाही,राम अचल प्रजापति,सरोज शुक्ला, उमाशंकर शुक्ल, सनत गच्छी, कुलदीप यादव, सरवन कुमार शर्मा इत्यादि लोगों ने रक्तदान किया।इस अवसर पर संगठन के प्रांतीय महासचिव शिव दयाल शर्मा,प्रांतीय सचिव उदय राज शर्मा,भेंटवार्ता समाचार पत्र के संपादक माताफेर सिंह दीपक,पिंकू सिंह,समाजसेवी भैयाराम यादव,राम बहादुर शर्मा,कपिल उर्फ सोनू शर्मा व क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments