बाबा कंजातीवीर सूर्यदेव शिरडी साईं धाम में तीन दिवसीय कथा संपन्न

जौनपुर। बाबा कंजातीवीर सूर्यदेव शिरडी साईं धाम, बगौजर, मीरापुर केवल ,बदलापुर में तीन दिवसीय शिवपुराण कथा श्रवण हेतु बहुतायत संख्या में महिलाएं पुरुषों एवं नवजवानो युवक-युवती भी उपस्थित रहे।
ट्रस्ट के अध्यक्ष धर्मचंद्र उपाध्याय, महामंत्री रामसेवक पाण्डेय, उपाध्यक्ष छोटेलाल,उपाध्याय, कोषाध्यक्ष दीनानाथ सोनार, संयोजक कृष्ण चंद्र उपाध्याय, व्यवस्थापक समिति प्रमुख अखिलेश कुमार पाण्डेय,प्यारे मोहन उपाध्याय, चंद्रभान सिंह, जिलाप्रमुख लाल मणि पाण्डेय, राजा कुंवर सिंह राजा बाजार, अध्याप्रसाद पाण्डेय प्रोफेसर झुनझुन वाले कालेज मुंबई, पंडित सत्यदेव पाण्डेय आचार्य समेत अन्य गणमान्य जनों का सम्मान किया गया। कथाव्यास सोमनाथ ओझा बाबा बेलखरनाथ की अमृतवाणी ने उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया। रामसेवक पाण्डेय ने सभी उपस्थित श्रोताओं के प्रति आभार प्रकट किया। आरती महाप्रसाद भंडारा के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments