जौनपुर। विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर आज विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा अहिरौली, मरगूपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों के साथ भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं० दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और बूथ समिति के साथ बैठक की। साथ ही उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया और लोकसभा चुनाव में पुन: भाजपा को अपना समर्थन और बहुमूल्य मत प्रदान करने का आग्रह किया। इस मौके पर बूथ अध्यक्ष द्वय महेंद्र चौबे, अमन सिंह, साहबलाल चौधरी, राजेश सिंह, संदीप पाठक आदि उपस्थित रहे।
0 Comments