जनतंत्र पर नवकुंभ का राष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न

 

ठाणे। सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान के तत्वावधान शनिवार, रविवार दिनांक 18 व 19 मई 2024 को आनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।शनिवार को सुप्रसिद्ध कवियत्री,साहित्य मर्मज्ञ एवं समाजसेविका अर्शिया रहमान एवं योगेश बहुगुणा योगी के बीच साहित्य को लेकर खूबसूरत साक्षात्कार हुआ।रविवार की साम युवा साहित्यकार योगेश बहुगुणा योगी के खूबसूरत संचालन में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का शुभारंभ हुआ जिसमें अल्मोड़ा से ललित मोहन जोशी, जमशेदपुर से सर्वानंद सिंह पथिक, सिद्धार्थ नगर से प्रतिमा यादव पंखुड़ी एवं प्रतापगढ़ से कल्पना तिवारी दिव्या मुख्य रूप से उपस्थित थी। उपस्थित सभी साहित्यकारों ने जनतंत्र को मजबूत करते हुए राजतंत्र को सुंदर रूप से संवारते हुए काव्य पाठ किया जिससे सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही एवं उपाध्यक्ष प्रीतम श्रावस्ती ने किया तथा विषेश सहयोग राष्ट्रीय संरक्षिका ममता हीर,सीमा नयन,धीरेन्द्र वर्मा धीर,ममता सिंह अनिका,दिवाकर सिंह प्रबल का रहा।

Post a Comment

0 Comments