जौनपुर।अल्फस्टीनगंज स्थित प्रधान डाक घर में लगा पानी का मोटर लगभग एक माह से खराब है। अभी तक न बन पाने के कारण ऑफिस के कार्मिकों के साथ साथ पोस्ट ऑफिस में आने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा। जहां पीने का पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है वहीं शौचालय के लिए कार्मिकों द्वारा 20 रुपया का पानी मंगवाना पड़ता है। पानी उपलब्ध न होने के कारण शौचालय में गंदगी हो गया है जिसके चलते संक्रमण व बीमारी होने का भी खतरा बढ़ता जा रहा। गंदगी युक्त शौचालय देख पोस्ट ऑफिस आने वाले लोग शौचालय में जाना उचित नहीं समझते। मजे की बात यह है कि पोस्ट मास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र भी यहां दो दिन रुक के जा चुके है , उन्हें भी इसका आभाष नहीं हुआ। इसकी शिकायत डाक अधीक्षक से भी की जा चुकी है लेकिन नतीजा जस का तस।
ऐसे में यही हाल रहा तो प्रधान डाक घर के कार्मिक धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
प्रशासन का ध्यान इस ओर अपेक्षित है।
0 Comments