जौनपुर। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान के तत्वावधान में काव्यगोष्ठी शनिवार दिनांक 01 मार्च 2025 को संस्था के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप के निवास स्थान फूलपुर जौनपुर,उत्तर प्रदेश में ख्याति प्राप्त उत्कृष्ट साहित्यकारों की उपस्थिति में संपन्न हुई।काव्यगोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार,छंदकार,एडवोकेट गिरीश कुमार गिरीश ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में आइडियल इंडिया न्यूज़ के संपादक एवं कवि डॉ प्रमोद वाचस्पति एवं कि.आ.राष्ट्रीय इंटर कॉलेज प्रतापगंज के प्रधानाचार्य, कुशल मंच संचालक अशोक कुमार मिश्रा उपस्थित थे।विशिष्ट अतिथि साहित्यकारों में वरिष्ठ साहित्यकार एवं गीतकार जयंत्री प्रसाद जगमग, सशस्त्र सेवा चिकित्सा महाविद्यालय पुणे के शिक्षक एवं कवि धीरेन्द्र सिंह,LIC अभिकर्ता एवं उत्कृष्ट कवि राजेश पाण्डेय,गीतकार प्रमोद कुमार प्रेमी,उत्कृष्ट गज़लकार एवं शिक्षक रामजीत मिश्रा,गीतकार अवधेश पाठक ' मधुर ' ,गीतकार एवं मंच संचालक कल्लूराम स्नेही,गीतकार प्रवीण कुमार प्रेमी,गीतकार रविंद्र कुमार शर्मा दीप एवं व्यंग्यकार राहुल शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।कवि गोष्ठी में उपस्थित सभी साहित्यकारों का सम्मान अंग वस्त्र से किया गया जिसका आयोजन रविंद्र कुमार शर्मा दीप ने किया तथा संयोजन विनय शर्मा दीप ने किया।कवि गोष्ठी की सफलता में विशेष योगदान रचित शर्मा,सात्विक शर्मा,सचित शर्मा, आर्यनंद एवं शौर्यनंद का रहा। अंत में कार्यक्रम के संयोजक विनय शर्मा दीप ने उपस्थित सभी अतिथि साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।कवि गोष्ठी की सफलता हेतु संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही ने शुभकामना व्यक्त करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
0 Comments