अधिवक्ता महासंघ युवा प्रकोष्ठ के जिला संगठन मंत्री बने शर्देन्दु शर्मा



जौनपुर । स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के उमरीकला गांव निवासी बार एसोसिएशन जौनपुर के सदस्य शर्देन्दु शर्मा को संयुक्त अधिवक्ता महासंघ जौनपुर के युवा प्रकोष्ठ का संगठन मंत्री मनोनीत किया गया है । उनके मनोनयन से अधिवक्ताओं सहित क्षेत्रवासियों में भारी प्रसन्नता व्याप्त है। युवा अधिवक्ता शरदेन्दु शर्मा का मनोनयन संगठन के प्रति उनकी निष्ठा एवं लगन को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय अध्यक्ष शरदेंदु चतुर्वेदी के प्रस्ताव एवं प्रांतीय महामंत्री महेंद्र प्रसाद शर्मा की संस्तुति पर संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट हरिनाथ पाठक ने किया है। 
    मनोनीत जिला संगठन मंत्री श्री शर्मा से संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनाथ पाठक ने अपेक्षा किया है कि वह निष्पक्ष रूप से पूर्ण निष्ठा ,लगन व समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अधिवक्ता हित सहित संगठन के विस्तार में महत्वपूर्ण सहयोग व योगदान करेंगे । श्री शर्मा के युवा प्रकोष्ठ का संगठन मंत्री मनोनीत किए जाने पर बदलापुर के अधिवक्ता संघ के तहसील अध्यक्ष राजदेव यादव, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी, चेयरमैन सीमा सिंह, वैभव सिंह, पवन उपाध्याय , रामचन्द्र तिवारी, देवेंद्र शर्मा , लोकप्रिय कवि एवं साहित्यकार जटाशंकर शर्मा आदि लोगों ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments